जितेन्द्र कुमार सिन्हा,पटना, 15 जनवरी :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 जनवरी (शुक्रवार) को आर ब्लॉक-दीघा पथ का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस पथ का नाम ‘अटल पथ’ रखा गया है। इस पथ के निर्माण पर 379.57 करोड़ रुपए व्यय हुआ है। यह निर्माण बिहार के आधारभूत ढांचे की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की परिकल्पना वर्ष 2009-10 में की गई थी। पथ निर्माण से पूर्व इस मार्ग पर (पटना-दीघा) रेलवे लाईन थी। काफी प्रयास के बाद वर्ष 2018 में रेलवे द्वारा यह भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित की गई थी। इस 71 एकड़ भूमि के लिए राज्य सरकार ने 222 करोड़ रुपये रेल मंत्रालय को भुगतान किया है। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के समय शिलापट्ट का अनावरन भी किया गया।
पटना – दिघा पथ राजधानी पटना के बसावट क्षेत्र से गुजरने बाली 4/6 लेन का मुख्य पथ है। इस पथ के दोनों तरफ दो-दो लेन का सर्विस लेन पथ भी है। इस पथ पर तीन प्रमुख स्थानों पर एलिवेटेट संरचना का भी निर्माण किया गया है, पथ को, अत्याधुनिक तकनीक से, 22 महीने से कम समय में ही पूरा किया गया है। बसावट क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष यंत्र लगाये गये हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे का नियंत्रण सचिवालय थाने को दे दिया गया है। इस पथ के चालू हो जाने से पटना से उत्तर-बिहार आने जाने में 20-30 मिनट तक समय की बचत होगी। आर.ब्लॉक से जेपी सेतु तक पहुंचने में पहले आधा घंटा लगता था जो अब 5 से 7 मिनट का समय लगेगा। इस पथ में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने तीन अतिरिक्त स्थानों पर यथा- पहला एमएलसी आवास के पास, दूसरा पुनाईचक और तीसरा दीघा फ्लाई ओवर से अशोक राजपथ के बीच फुट ओवर ब्रीज बनाने के निर्देश दिये हैं। फुट ओवर ब्रिज में वृद्ध नागरिकों की सुविधा के लिए लिफ्ट का भी प्रावधान होगा।मुख्यमंत्री ने अटल पथ के उद्घाटन के बाद नवनिर्मित पार्क का निरीक्षण किया और वहां वृक्षारोपण भी किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *