जनपथ न्यूज
रिपोर्ट: न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 22, 2022
पटना: चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
बताते चले कि सीबीआई ने जमानत देने का कड़ा विरोध किया था। राजद प्रमुख के वकील ने बताया कि उन्हें आधी सजा काट लेने और खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गई है। उन्हें जल्द रिहा किया जाएगा। लालू यादव को एक लाख रुपये का बांड व जुर्माने के 10 लाख रुपये चुकाना होंगे।राजद प्रमुख को चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में पहले सजा मिल चुकी है और उनमें जमानत भी मिल गई है।