जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
25 मार्च 2024
पटना: बिहार में बीजेपी ने अपने कोटे की 17 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें लिस्ट में तीन सांसदों का टिकट कट गया है। दो बार बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत रहे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे इस बार हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही बाहर हो गए। बक्सर से अश्विनी चौबे के बदले मिथलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया गया है।
पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, सासाराम से शिवेश राम और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।