बिहार पुलिस दारोगा और सार्जेंट भर्ती का परिणाम जारी, बीपीएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आप देख सकते है अपना रिजल्ट
राकेश कुमार
जून 17, 2021
पटना: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा से जुड़ी हुई ताजा खबर सामने आ रही है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा भर्ती सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की बहाली को लेकर हुई परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.in/
पर परिणाम जारी किया गया है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 2,062 कैंडिडेट्स दारोगा पद, 215 कैंडिडेट्स सार्जेंट पद और 125 कैंडिडेट्स सहायक जेल अधीक्षक के पद पर सफल हुए हैं। बीपीएसएससी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार पुलिस, कारा और सुधार सेवाओं के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली होनी है और इनमें भूतपूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसम्बर 2019 को हुई थी जिसमे करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया था। कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन और बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते मुख्य परीक्षा में देरी हुई। कई बार तारीख तय करने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा और आखिरकार 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।