जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
17 दिसंबर 2022
बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालो की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। छपरा शराबकांड में जहरीली शराब से अब तक 68 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि शराब पीयोगे, तो मरोगे।
सीएम नीतीश का ये बयान उन लोगों के लिए एक सीख है जो लोग शराबबंदी के बावजूद शराब पी रहे हैं। नीतीश कुमार ने ये बयान देकर अपने पक्ष को स्पष्ट कर दिया है।
बता दे कि विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पिछले 3 दिनों से छपरा शराबकांड को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रही है। विधान सभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा। वहीं, दूसरे तीसरे चौथे दिन छपरा शराबकांड को लेकर सरकार से लगातार विपक्ष सवाल कर रही है। सदन के बाहर अंदर विपक्षी दल के सभी विधायक अलग अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही भी बार-बार स्थगित हो रही है।