बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन सरकार को दी चेतवानी, आर पार की लड़ाई के हैं तैयार
80 हजार सफाई कर्मी के साथ उतरेंगे बिहार के सड़को पर !

जनपथ न्यूज़ डेस्क
28 जुलाई 2025
पटना: बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के वादा खिलाफी और तानाशाही रवैया के खिलाफ होटल पालिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष शिव वचन शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद असजद आलम उर्फ़ अप्पू ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, फेडरेशन की मांग है कि निगम निकाय कर्मियों का तबादला आदेश रद्द हो और आउटसोर्सिंग एवं दैनिक कर्मियों को नियमित किया जाए.
बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद असजद आलम उर्फ अप्पू ने कहा कि बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव की मनमानी के कारण राज्य भर के 80000 निकाय कर्मी अपने वाजिब अधिकार से वंचित हैं और बदहाली की स्थिति से गुजर रहे हैं। बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष शिव वचन शर्मा ने कहा कि महासंघ इस सरकार से आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है और अगर जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा और साथ ही बहुत जल्द राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद आजाद आलम उर्फ पप्पू और अध्यक्ष शिव वचन शर्मा ने कहा की बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन बिहार सरकार से आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है.