जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
13 दिसंबर 2022

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के एक कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सीएम नीतीश कुमार पर ने नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर केन्द्र और प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी पर उदासीन रवैये का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब तक ये रहेंगे, तब तक तो कोई उम्मीद नहीं ही है। लेकिन जब इनसे मुक्ति मिलेगी, तो नालंदा विश्वविद्यालय बहुत अच्छा ही बनेगा, जैसा हम चाहते थे।

नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया के अनेक देश के लोग नालंदा विश्वविद्यालय में आकर पढ़ते थे। इसीलिए हमने एक बार फिर से इसे सामान्य के लिए नहीं, बल्कि विशेष पढ़ाई के लिए बनवाया। साथ ही उससे जुड़े आसपास के गांव में लोगों की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम कर रहे थे, सब चल रहा था लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा: “जब तक ये रहेंगे, तब तक तो कोई उम्मीद नहीं ही है।”

Loading