बोले-स्वयं मैं पायलट भी हूं और उड्डयन मंत्री भी रहा हूं, तमाम बारीकियों को समझता हूं
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
2 मार्च 2023
हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की पदयात्रा नौवें दिन भी जारी रही। पदयात्रा दीप नारायण सिंह स्मारक घंटाघर से शुरू होकर बूढ़ानाथ, नयाबाजार, सराय, कांपनीबाग होते हुए बहुउद्देशीय प्रशाल पहुंची। यहां हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने संयोजक कमल जयसवाल के नेतृत्व में छपरा के सांसद और भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी से मुलाकात की और उन्हें अपने मकसद से अवगत कराया। शिष्टमंडल में डॉ. दिनेश, विनय सिन्हा, शंभू सिंह, आनंद पासवान, विजय यादव, नीलेश सिंह, सुमन सिंह, कुणाल सिंह शामिल थे। शिष्टमंडल ने उन्हें एक स्मार पत्र भी सौंपा। सांसद श्री सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने भागलपुर आये थे।
सांसद ने समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान का खंडन किया और कहा कि अगर भागलपुर में बिहार सरकार ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए जगह चिन्हित करती है तो भारत सरकार 24 महीने में एयरपोर्ट बनवाने के लिए तैयार है। स्वयं मैं पायलट भी हूं और उड्डयन मंत्री भी रहा हूं। मेरे हस्ताक्षर से बेंगलुरु के एयरपोर्ट दिल्ली के एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। अतः मुझे इनकी बारीकियों की जानकारी है। बिहार में अभी तक एक भी एयरपोर्ट का निर्माण नहीं किया गया है। बहुउद्देशीय प्रशाल में उपस्थित सभी जागरूक एवं प्रबुद्ध लोगों ने इसका समर्थन करते हुए हवाई जहाज सेवा की मांग की।