बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला, बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषय में फेल 2.14 लाख छात्र होंगे पास
राकेश कुमार
जून 19, 2021
पटना: बिहार सरकार ने मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल हुए परीक्षार्थियों को पास करने का फैसला किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषय में फेल दो लाख 14 हजार 287 विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर उत्तीर्ण कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को एलान किया कि सरकार इस बार कोरोना के कारण कम्पार्टमेन्टल परीक्षा कराने में सक्षम नहीं है, इसलिए दो विषय में फेल हुए छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का फैसला लिया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां पिछले साल से स्कूल बंद है कालेजों में भी पढ़ाई नहीं हो रही है। परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। ऐसी स्थिति में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ा निर्णय लेते हुए इंटरमीडिएट और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 में एक या दो विषय में फेल हुए छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें पास कर दिया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 की परीक्षा संपन्न कराकर उसके परीक्षा फल भी घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण अगले दो-तीन महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव नहीं है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह भी कहा कि अगर दो-तीन महीने बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया भी जाता है तो उसका परीक्षा फल निकालने में अक्टूबर से नवंबर तक का समय लग सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास होने का लाभ नहीं मिल पाएगा और परीक्षा में शामिल होने की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए सभी परिस्थिति को देखते हुए और छात्र हित के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2021 में एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कुछ अतिरिक्त ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें पास करने का प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है।
शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्रेस मिलने से पास होने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा फल भी तैयार कर लिया गया है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट http://result.biharboardonline.com पर 19 जून को शाम 5 बजे से देखा जा सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed