जनपथ न्यूज डेस्क

27 दिसंबर 2023

पावापुरी: महावीर के 2550 वा निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में बिहारी वेलफेयर सोसाइटी ( BWS) के तत्वधान में पावापुरी मोड़ से जल मंदिर तक सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बिहारी वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई के अगुवाई में मां कौशल्या देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक के एल गुप्ता, सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार, गौरैया बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे ,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संयोजक संजय कुमार रजक एवं साइकिल गर्ल अर्पणा कुमारी ने सद्भावना यात्रा में पैदल चलकर संदेश दिया। बिहार सरकार तो भगवान महावीर के 2550 वा निर्माण महोत्सव मना रही हैं इसी को लेकर बिहार वेलफेयर सोसाइटी ने भी भगवान महावीर के 2550 वा निर्माण महोत्सव मनाना अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए यह सद्भावना यात्रा निकाला।

संजय भाई ने इस यात्रा के महत्व को बताते हुए कहा कि बिहार के लोगो ने भगवान महावीर के अहिंसा के उपदेश को अपनाया है इसलिए बिहार में भगवान महावीर के उपदेश का गहरा रिश्ता रहा है। महावीर के सिद्धांतों को जीवन में अंगीकार करना चाहिए ।भगवान महावीर की जय उद्घोष के साथ-साथ यात्रा चलता रहा। के एल गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा का प्रयोग किया और सभी लोगो को इनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। दीपक कुमार ने कहा कि इस यात्रा का हिस्सा बन अपने को गौरव महसूस कर रहे है और सद्भावना का पैगाम दिया । राजीव रंजन पांडे ने बताया कि इस सद्भावना यात्रा से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। साइकिल गर्ल अर्पणा कुमारी ने कहा कि यह यात्रा एक सार्थक पहल है ।

Loading