भागलपुरी आम का बांग्लादेश में मांग,जर्दालू, गुलाबखास व मालदह का होता है उत्पादन,एक जून से टूटेगा
गौतम सुमन गर्जना
————————–
भागलपुर : जिले का भागलपुरी आम का स्वाद इस बार विदेशी भी ले सकेंगे.कोलकाता के व्यापारियों के माध्यम से बम्बइया, जर्दालू,गुलाबखास के साथ मालदह आम बांग्लादेश भेजा जायेगा.भागलपुर में एक जून से आम टूटने लगेगा.व्यापारियों के अनुसार इस बार पेड़ में आम काफी है.इस कारण बाजार में इसकी कीमत औसतन 30 से 40 रुपये किलो रहने की संभावना है.
इस बाबत महेशी तिलकपुर निवासी सह भागलपुरी जर्दालु आम उत्पादक संघ के अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि सुल्तानगंज, महेशी, अकबरनगर, कहलगांव, पीरपैंती, सबौर, भागलपुर, नाथनगर सहित अन्य जगहों पर लगभग दो लाख टन आम का उत्पादन होने की संभावना है,जो पिछले साल की तुलना में 50 हजार टन अधिक होगा.उन्होंने बताया कि बाजार में सबसे पहले स्थानीय आम में बम्बइया, जर्दालू, गुलाबखास आदि वेरायटी एक जून से आ जायेगी.इसके बाद पांच जून से मालदह व हेमसागर बाजार में मिलने लगेगा.जर्दालू बाजार में 15 दिन व मालदह एक माह तक बिकता है.कहलगांव के किसान कृष्णानंद सिंह ने बताया कि मंजर विलंब से आने के कारण इस बार आम अब एक जून से टूटेगा.अभी जो बाजार में मिल रहा है,उसमें स्वाद अच्छा और यह सेहत के लिए बेहतर भी नहीं है,वह गैस का पकाया हुआ आम है.
कई जगहों से आम का आ चुका है ऑर्डर : अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पटना, मुंगेर, गया, बिहारशरीफ, झारखंड के बोकारो, रांची, धनबाद, मुंबई, मध्य प्रदेश व कोलकाता से व्यापारियों ने आम का ऑर्डर दिये हैं.कोलकाता के व्यापारी ही बंग्लादेश, ओडिशा, बेंग्लुरु, दिल्ली आदि जगहों पर माल सप्लाई करेंगे.
फल का साइज भी बड़ाक्ष :आभा रतनपुर के आम किसान विभूति कुमार सिंह ने बताया कि इस बार फल का साइज बहुत अच्छा और बड़ा है.देखते ही व्यापारी अभी से किसानों से पास आ रहे हैं.इस बार आम से किसानों को अधिक लाभ होने की संभावनाएं हैं.
भागलपुरी आम की बांग्लादेश में है काफी मांग : बिहार कृषि विश्व विद्यालय के सह निदेशक(शोध) डॉ. मो. फिजा अहमद ने बताया कि भागलपुरी आम में मिठास अधिक होती है.जबकि बांग्लादेश में जो आम मिलता है,उसमें मिठास काफी कम रहती है.इसीलिए वहां के लोग विशेष तौर से भागलपुर के आम खाने के शौकीन हैं.उन्होंने बताया कि जर्दालू आम शारीरिक रूप से लाभदायक होने के साथ यह स्वापाच्य भी है.इसमें अलग तरह का सुगंध है और इसका उत्पादन मुख्य रूप से इसी क्षेत्र में किया जाता है.
फोटो : आम

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *