बोले-प्रत्येक व्यक्ति में एक अहंकार होता है और उसी के सहारे जीता है
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
11 फरवरी 2023
भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बाबा रामदेव बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को श्री भागवत भागलपुर के महर्षि मेंहीं परमहंस के आश्रम पहुंचे। यहां पर उन्होंने नए भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर मोहन भागवत ने कहा कि सत्संग से जीवन में कई बातों की सीख मिलती है।
सत्संग जीवन जीने के सार को सिखाता है। प्रत्येक व्यक्ति में एक अहंकार होता है और उसी के सहारे जीता है लेकिन, मैं ही सब कुछ हूं ये अहंकार गलत है। इससे पहले आरएसएस प्रमखु ने गुफा दर्शन किया। महर्षी मेंहीं की समाधि स्थल को भी देखा. फिर महाराज जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने इस मौके पर पौधरोपण भी किया।
मोहन भागवत के दौरे को लेकर आरएसएस प्रमुख पर आतंकी खतरा बताया गया है, इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.उनके दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस मुख्यालय से डीएम, एसएसपी और नवगछिया एसपी को अलर्ट रहने को कहा है।
*62 जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती*: भागवत के दौरे काे लेकर 62 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। तिलकामांझी, कचहरी और घूरनपीर बाबा चौक के पास किसी भी तरह के इमरजेंसी के लिए पुलिस टीम तैयार दिखी और जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगी हुई थी।
इस दौरान विक्रमशिला पुल के पास भी सुरक्षा दस्ते की तैनाती नजर आई। सेतु और कुप्पा घाट के पास स्टीमर से भी पेट्रोलिंग हाे रही थी और यहां पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी।
जबकि शु्क्रवार को इंटरमीडिएट की भी परीक्षा थी। इसलिए सुबह 8 से 9 और दोपहर 12 से एक के बीच विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहन नहीं चली। भारी वाहनों काे बाइपास पर ही रोक दिया जा रहा था लेकिन, इसके बाद वाहन जब गुजरे, ताे जाम की स्थिति भयावह दिखी।
इस दौरान एसएसपी आनंद कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। दोनों स्थानों पर संघ प्रमुख के आने के बाद किसी की एंट्री नहीं हाे रहीं थी आनंदराम ढांढ़निया स्कूल में 80 स्वयंसेवक और पदाधिकारियों काे आने के लिए कार्ड दिया गया था। बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह समेत क्षेत्र प्रचारक, विभाग प्रचारक बाहर से आए हुए थे.कुछ बुजुर्ग स्वयंसेवक काे भी बुलाया गया था।
*अब मोहन भागवत के कार्यक्रम का शेड्यूल पढ़िए* :
• पांच घंटे आश्रम में रहे मोहन भागवत
• आरएसएस प्रमुख का आगमन : सुबह साढ़े 9 बजे
• लोकार्पण कार्यक्रम : 11 बजे
• पुष्पांजलि : 11:05 बजे
• गुफा दर्शन : 11:15 बजे
• शिलालेख अवलोकन : 11:20 बजे
• समाधि स्थल पर पुष्पांजलि : 11:30 बजे
• संबोधन सत्संग प्रशाल में : 11:40 बजे
• विश्राम : 1:30 बजे
• शहर के कार्यक्रम काे प्रस्थान : दोपहर 2 बजे
• आनंदराम ढांढनियां में कार्यक्रम : 2:30 बजे