जनपथ न्यूज़ डेस्क
6 दिसंबर 2024
अप्रैल माह में रोहतास जिला के बालू कारोबारी जितेंद्र सिंह को ED ने झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था | जितेंद्र सिंह राजद नेता सुभाष यादव के करीबी बताए जाते हैं मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र सिंह को अभी तक बेल नहीं मिलने पर जितेंद्र सिंह के बड़े भाई प्रवेंद्र कुमार ने सवाल उठाते हुए यह पूछा है कि इस मामले में जब सुभाष यादव सहित ब्रांड संस कंपनी के निदेशक को बालू घोटाला मामले में उच्च न्यायालय पटना से दिनांक 29|11|24 को बेल दे दिया गया | हालांकि सुभाष यादव के ही कंपनी मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी जितेंद्र कुमार सिंह को अभी तक बेल नहीं दिया गया जबकि जितेंद्र सिंह का ब्रांड संस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है |
जितेंद्र सिंह को अभी तक 9 महीना से बेल नहीं मिलने मामले पर जितेंद्र सिंह के बड़े भाई प्रवेंद्र कुमार ने बताया है कि जिस कंपनी से उनके भाई का कोई लेना-देना नहीं है उसी कंपनी में घोटाले के आरोप में उनके भाई जितेंद्र सिंह पिछले 9 माह से जेल में बंद है l गौरतलब हो कि सुभाष यादव सहित ब्रांड संस कंपनी के सभी निदेशक को बालू घोटाला मामले में उच्च न्यायालय ने बेल दे दिया है और पिछले 9 माह से इसी मामले में जितेंद्र कुमार के बेल न मिलने पर उनके भाई ने सवाल खड़े किए हैं.