लौरिया पराउतोला मे बाबू धाम दृस्ट् बनेर तले हुआ सेनेटाइजेशन

लौरिया , पराउतोला में बाबु धाम ट्रस्ट बैनर तले हुआ सेनेटाइजेशन… एपी पाठक
करोना महामारी से बचाव के लिये बापूधाम ट्रस्ट द्वारा युद्ध स्तर पर सेनेटाईजेशन का काम कराया जा रहा है ताकि गाव शहर संक्रमित होने से बच सके। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोविड प्रोटोकोल का पालन करने की ट्रस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा सलाह दी जा रही हैं।
इसी के मद्देनजर बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले लौरिया प्रखंड अंतर्गत पराउतोला में निःशुल्क सेनेटाइजेशन का उद्घाटन हुआ।
जो पराउटोला और आसपास के इलाके में अनवरत होगा।
आपको बताते चले कि बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले देश की राजधानी दिल्ली से शुरू हुआ सेनेटाइजेशन कार्यकर्म बनारस, गोरखपुर, नोएडा, पटना ,मुंबई सहित देश के अलग अलग हिस्से में हुआ और अभी भी अनवरत चालू हैं।
यह सर्वविदित है कि बाबु धाम ट्रस्ट पिछले एक दशक से गरीबों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के कल्याणार्थ कार्यकर्म करते आ रही हैं।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व नौकरशाह भारत सरकार श्री एपी पाठक ने बताया कि चुंकि ये समय महामारी का है इसलिए ट्रस्ट के बैनर तले सेनेटाइजेशन का कार्यकर्म अनवरत चालू है। चंपारण के अलग अलग प्रखंडों में चिन्हित जगहों पर अनवरत सेनेटाइजेशन कार्यकर्म चालू हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि ट्रस्ट के कार्यकर्ता लोगों को टीका दिलवाने से लेकर अस्पतालों के संपर्क और पीड़ितों के सहयोग में संसाधनों के साथ सदैव तत्पर हैं।
साथ ही ट्रस्ट के बैनर तले पूर्व की ही भांति मास्क, अनाज, चूड़ा, सेनेटाइजर, साबुन आदि का जरूरतमंदों के बीच वितरण कर रहे हैं।
श्री पाठक और उनकी पत्नी मंजुबाला पाठक लगातार चंपारण के लोगों और अस्पताल प्रबंधनों से संपर्क स्थापित किए हैं और जरूरतमंदों की मदद जारी रखें हैं।
![]()



