जनपथ न्यूज़ डेस्क
24 दिसंबर 2024
अटल सम्मान समारोह एवं काव्यांजलि का होगा आयोजन, पदयात्रा भी निकाली जाएगी
पटना: ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर कई कार्यक्रम के आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बताया कि 100 वीं जन्म जयंती, हम सभी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाएंगे। इसके तहत एक वर्ष तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसकी शुरुआत भी 25 दिसंबर से हो रही है।
उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कृति और व्यक्तित्व पर एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसके अलावा अटल सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती बड़े कवि के रूप मे होती है। वे कवि हृदय थे, इस कारण उनकी जन्म जयंती के मौके पर काव्यांजलि का भी आयोजन किया जा रहा है , जिसमे स्थानीय कवि कविता पाठ करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।