STET परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, मेरिट लिस्‍ट की बाध्‍यता खत्‍म
राकेश कुमार/जून 26, 2021
एसटीईटी परीक्षा में सफल सभी छात्रों को नौकरी मिलेगी। इसमें अभ्यर्थी को घबराने की जरूरत नहीं है। नियुक्ति प्रक्रिया नियमानुसार होगी। यह बात शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान कही। गुरुवार को छात्रों को मिलने का समय दिया गया था।
एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से कहा की मार्च महीने में आपने परीक्षा फल जारी करते समय उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थियों की पक्की नौकरी का भरोसा दिलाया था। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल करने और इसका नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग इस संबंध में निर्णय ले चुका है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ियां हुई थी जिसे सुधार लिया गया है। शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने बहाली प्रक्रिया में रिक्तियों एवं रोस्टर का पालन करते हुए कट ऑफ जारी करने की मांग की। जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजन इकाईयां रोस्टर का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट तैयार करेगी। इस संबंध में नियोजन शुरू होने से पहले सभी इकाइयों को निर्देश पहुंच जाएगा।
शिक्षा मंत्री से एसटीईटी की नियुक्ति में सरकार के वादे अनुसार 35 फ़ीसदी महिलाओं के आरक्षण देने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा की महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार कृत संकल्पित है उन्होंने इस मसले की तरह ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसे भी बैठक में निर्णय लेकर हर हाल में लागू कराया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी सरकार ने 33 फ़ीसदी सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री से कहा कि पिछले दिनों कोरोना की वजह से लगातार कैंपस बंद है। शिक्षामंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्णय लेने का अधिकार कुलाधिपति एवं कुलपति को है। शिक्षामंत्री से वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार,राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, राज्य सह सचिव जन्मेजय कुमार, धर्मेन्द्र क्रांति एवं कृष्ण मुरारी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *