पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
Trending

पटना के बापू टावर में ऑल इंडिया हाई कोर्ट एम्प्लाइज फेडरेशन वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन

पटना में देशभर के हाई कोर्ट अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ जमावड़ा

पटना: आज बिहार की राजधानी पटना में देशभर के हाई कोर्ट अधिकारियों-कर्मचारियों का जमावड़ा हुआ. पटना हाई कोर्ट एम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आज पटना के बापू टावर में ऑल इंडिया हाई कोर्ट एम्प्लाइज फेडरेशन वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया हाई कोर्ट एम्प्लाइज फेडरेशन वार्षिक आम सभा बैठक की मेज़बानी पटना हाई कोर्ट एम्प्लॉइज एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन ने किया.

वार्षिक आम सभा बैठक के आयोजन में बॉम्बे, कोलकाता, गुजरात, इलाहाबाद, राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा, मणिपुर, जम्मू एंड कश्मीर, तेलंगाना, जबलपुर, लखनऊ समेत देशभर के हाईकोर्ट से कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पवन कुमार उहमीप्पा बजनथरी, पटना हाइ कोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधीर सिंह और ऑल इंडिया हाई कोर्ट एम्प्लाइज फेडरेशन के कन्वीनर मणिपुर हाई कोर्ट के शामूंगो सिंह भी शामिल हुए.

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पवन कुमार उहमिप्पा बजनथरी ने अपने विचार और अनुभव को साझा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम पटना में पहली बार आयोजन किया गया है कार्यक्रम को लेकर उन्होंने पटना हाई कोर्ट के एंप्लाइज फेडरेशन को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी पटना में आयोजन किया जाए , उन्होंने कहा कि यह बैठक कर्मचारियों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने का काम करेगा !

Loading

Related Articles

Back to top button