बाबू धाम ट्रस्ट का सैनीटाइजेशन प्रोग्राम चम्पारण,पटना से होता हुआ हरियाणा के गुरुग्राम से होता हुआ बनारस और बनारस से आज गोरखपुर पहुँचा।इस पुनीत काम मे बाबू धाम ट्रस्ट का साथ वासुदेव सेवा संस्था दे रही है।सैनिटीजशन कार्यक्रम की शुरुवात बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ने होटल क्लार्क्स से की।यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि कोरोना से ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हम कोरोना को हर घर हर मुहल्ले से बाहर नही कर देते।ये लड़ाई बिहार,हरियाणा में पहले से जारी है अब पूर्वांचल में भी बाबू धाम ट्रस्ट कोरोना को हराने का प्रयास करेगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में ट्रस्ट सैनिटाइजेशन का काम कर रही है।इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी बाबू धाम ट्रस्ट अपना सैनिटाइजेशन प्रोग्राम चला रहा है।लॉकडौन से ही बाबू धाम ट्रस्ट कोरोना की लड़ाई में लगा है।और अभी इस कड़ी में गोरखपुर में सैनिटाइजेशन का प्रोग्राम करा रही है।इस बारे में और विस्तार से बताते हुए ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से कोरोना की लड़ाई को अंजाम दे रहे है।ट्रस्ट के लोग इस लड़ाई में महिलाओं को भी जोड़ना चाहते है।महिलाओं को मास्क,सोशल डिस्टेनसिंग और साबुन से हाथ धोने के फायदों को समझाते है जिससे कि पूरे परिवार के सदस्यों को महिलाएं ये काम के लिए समझ सकें।
मजदूरों के पलायन के समय भी बाबू धाम ट्रस्ट ने कई तरह से मजदूरों की मदद की।कम्युनिटी किचन के तर्ज पर लोगो को भोजन उपलब्ध कराया गया।इसके अलावा लोगो को मास्क,सैनिटाइजर,और साबुन का वितरण भी कराया गया।गांव गांव में लोगो को मास्क के फायदे समझाएं गए।और जरूरतमंदों को राशन भी उपलब्ध कराया गया।
बाबू धाम ट्रस्ट ने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अंजाम दिया है वो अतुलनीय है।ना सिर्फ सैनिटाइजेशन से बल्कि लोगो को खुद से ये समझाना की मास्क के क्या फायदे है।सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कैसे करना है और भी तमाम तरह के प्रयास निश्चित ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और भी मजबूत कर रहे है।सैनिटाइजेशन की खबर ने गोरखपुर के लोगो को थोड़ी राहत जरूर दी है।पर लोगो से ट्रस्ट ने ये अपील भी की है कि खुद से भी कोरोना से बचाव के सारे प्रयास जारी रखें।मिल जुल कर हम कोरोना को जरूर हरा देंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *