पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरराजनीति

विपक्ष के नेताओं मिलकर दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार

कहा-धीरे-धीरे सब बात पता चल जाएगा,अभी चिंता मत कीजिए

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
14 अप्रैल 2023

भागलपुर/पटना : विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम पटना पहुंच गए हैं। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि विपक्ष को एकजुट करना है और इस काम के लिए हम लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए, सब कुछ धीरे-धीरे पता चल जाएगा। बस थोड़ा इंतजार कीजिए।

गौरतलब हो कि हमने उन्हें पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार को मीडिया से बातचीत करते हुए सुना कि जैसा कि पता ही है कि वे तीन दिन के दिल्ली दौरे पर गये हुए थे। आज गुरुवार को पटना आना हुआ है। दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से हमारी मुलाकात कल हुई थी। हम सब एक साथ बैठे हुए थे। सभी नेताओं के साथ बातचीत भी हुई है। विपक्ष को मजबूत करना है। एकजुटता का प्रयास सब लोग करेंगे सभी लोगों ने अपना-अपना स्टेटमेंट दे दिया है। अभी चिंता मत कीजिए।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अन्य पार्टियों के साथ विपक्ष की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। विपक्ष को एकजुट होना है इसी काम में लगे हुए हैं। आगे की रणनिती के सवाल पर उन्होंने कहा कि ई सब चिंता मत कीजिए आपकों धीरे-धीरे सब पता चल जाएगा। वही बीजेपी के सवाल उठाने पर कहा कि उससे हमकों क्या लेना देना। वो क्या-क्या बोलता है हम उनके किसी भी बयान पर ध्यान नहीं देते। नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वो तो आपलोगों को देख लिए तो उतर गये आपलोगों का तो हम सम्मान ना करते हैं।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे। गुरुवार को वे पटना लौट आए हैं। दिल्ली से पटना जाने से पहले एयरपोर्ट पर उनसे पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की। पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में फिलहाल उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं है। फिर गाड़ी में साथ बैठे ललन सिंह की ओर देखते हुए नीतीश ने पूछा कि आपकों मालूम है का..यूपी में कुछ हुआ है का आज? कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं है। अभी पता करते हैं। इतना कह वे एयरपोर्ट के अंदर चले गये।

विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे। 11 अप्रैल को पटना से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे। लालू यादव को बुके देने के बाद कुछ देर उनसे बातचीत की उनका हालचाल जाना फिर वहां से आवास की ओर रवाना हुए। अगले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी की बेटी कात्यायनी को आशीर्वाद देने घर पर पहुंचे। तेजस्वी और राजश्री से भी मिले। नीतीश कुमार ने बतौर दादा बच्ची को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कात्यायनी को कीमती तोहफा भी दिया। तेजस्वी यादव ने बिटिया कात्यायनी के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा कि ‘अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया।’ बुधवार को ही वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल से मिले। केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की मजबुती को लेकर इन नेताओं के साथ नीतीश कुमार की बातचीत हुई।
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एक करने की दिशा में कदम उठाएंगे। जो भी साथ आएगा उसे साथ लेकर चलेंगे। विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाएंगे। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों पर हमला हो रहा है। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे।नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे उसके लिए हमलोग कोशिश करेंगे। एक साथ मिलकर हम आगे चलेंगे। आज जो बात हो गयी है उसी के आधार पर हम लोग काम करेंगे और फिर एक बार बैठक कर इस संबंध में बातचीत करेंगे।

Loading

Related Articles

Back to top button