पटना एयरपोर्ट पर 15 के बाद यात्रियों के पहचानपत्र की होगी मैन्युली जांच

पटना एयरपाेर्ट पर आने वाले दिनाें में यात्रियाें के पहचानपत्र की जांच मैन्युअली हाेगी ताकि अंदर के लिए लंबी कतार न लगे और इंट्री गेट पर भीड़ भी कम लगे। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूराे के क्षेत्रीय निदेशक द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी ने यह सिफारिश की है।
सूत्राें के अनुसार, कुछ दिनाें में यह व्यवस्था हाेगी। दरअसल काेराेना काल में यात्रियाें के पहचानपत्र जांच इलेक्ट्रॉनिकली हाे रही थी। इससे एक यात्री काे दाे मिनट का समय लग रहा था। मैन्युली जांच हाेने में एक मिनट से भी कम समय लगता है। मैन्युली जांच शुरू हाेने से जहां इंट्री गेट पर लंबर लाइन नहीं लगेगी वहीं चेकइन एरिया में भी कतार छाेटी हो जाएगी।
कमेटी ने अधिक संख्या में सीअाईएसएफ के जवानाें की तैनाती के साथ ही लगेज स्क्रीनिंग और एक्सरे काउंटरों को भी बढ़ाने की सिफारिश की है ताकि वहां भी कतार को छोटा किया जा सके। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने 15 जनवरी के बाद इस दिशा में काम करने की बात कही गई है।