खान सर पर एफआईआर दर्ज, बिहार वाले खान सर पर दंगा भड़काने का आरोप

खान सर पर एफआईआर दर्ज,
बिहार वाले खान सर पर दंगा भड़काने का आरोप…….
जनपथ न्यूज डेस्क
रिपोर्ट: मयूर चौधरी
Edited By: राकेश कुमार
जनवरी 26, 2021
पटना: अपनी बात बेबाकी से रखने वाले खान सर पर बड़ा आरोप लगा है। बता दे कि खान सर पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए छात्रों ने पुलिस को सूचित किया कि खान सर ने उनहे उकसाया था। छात्रों के बयान के आधार पर खान सर समेत एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर पर हिंसा भड़काने और साजिश करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
इस बीच खान सर ने सफाई देते हुए मीडिया से कहा कि वह निर्दोष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरआरबी की वजह से घटनाएं हुईं है। उन्होंने कहा था कि सबसे बड़ी समस्या यह आई कि 24 जनवरी को जब राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 500 के करीब एनटीपीसी के छात्र हंगामा कर रहे थे, तभी आरआरबी ने ग्रुप डी वालों के लिए तीन बजे ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। एनटीपीसी के छात्र सोच रहे थे कि कुछ अच्छी सूचना मिलेगी लेकिन आरआरबी की नोटिफिकेशन ने आग में घी डालने का काम किया। बोर्ड का नोटिफिकेशन ग्रुप डी वालों के लिए था। नोटिफिकेशन में बताया गया था कि ग्रुप-डी के अभ्यर्थियों का अब मेंस एग्जाम लिया जाएगा।
![]()



