मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन……..
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
अक्टूबर 30, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जयप्रभा मेदांता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। अस्पताल खुलने से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें इलाज के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
अस्पताल का नाम लोक नायक जयप्रकाश नारायण और उनकी पत्नी प्रभावती देवी से प्रेरित है।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि इस हॉस्पिटल के खुलने से राज्य के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेदांता के साथ जयप्रभा नाम जुड़ा है, ये दर्शाता है कि हॉस्पिटल का उदेश्य क्या है।
वहीं, डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी कार्डियक सर्जरी ,न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी नेफ्रोलॉजी ऑर्थोपेडिक जैसे अन्य बीमारी का इलाज किया जाएगा। जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में 500 बेड की सुविधा होगी, जिसमें 112 क्रिटिकल केयर बैड हैं, 14 ऑपरेशन थियेटर है।
अस्पताल के निदेशक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों को अब उनके गृह राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।