बड़ी खबर : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा अब फंसी नयी मुसीबत में , किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तार

बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रही मंजू वर्मा थमने का नाम नहीं ले रही है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में फंसी पूर्व मंत्री व जदयू नेता मंजू वर्मा अब नए मामले में फंस गई है। पहले मुजफ्फरपुर मामले को लेकर हुए विवादों के बीच उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा परन्तु ताज खबर के अनुसार अब वो नए मामले में फंसती जा रही जिसकी वजह से उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
बता दे कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बरियारपुर चेरिया अवस्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी जिसमे उनके आवास से 50 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार सभी कारतूस अवैध है जिसको लेकर उनपर मुकदमा चलाया जाएगा और इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। मुजफ्फरपुर मामले को लेकर हुए छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के घर से 50 ज़िंदा कारतूस बरामद जिससे उनकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती है।
![]()



