जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिये संकेत…………
राकेश कुमार/जून 21, 2021
बिहार में पिछले तीन माह से बंद शिक्षण संस्थाओं को आगामी माह से फिर से खोलने की तैयारी है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय की तरह ही अगर कोरोना से हालात ऐसे ही सुधरते रहे तो जुलाई से शैक्षणिक संस्थान अपनी सामान्य क्लास फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि उन्हें कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।
उन्होंने कोरोना के कारण शिक्षण संस्थानों में छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर कहा कि कोविड19 के कारण कक्षाओं के नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षा विभाग कुछ विशेष उपाय शुरू करेगा। जब स्कूल फिर से खुलेंगे, तो नियमित कक्षाएं शुरू होने से पहले छात्रों की मदद के लिए कुछ क्रैश कोर्स आयोजित किए जाएंगे। वहीं उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर अपने विचार जाहिर करते साफ किया यह कभी सामान्य कक्षा शिक्षण की जगह नहीं ले सकता। बड़ी संख्या में छात्रों के पास अभी भी स्मार्टफोन या टैबलेट नहीं है, जिसके चलते सब तक इसका फायदा नहीं पहुंच पाया है।
बता दें बिहार में कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा व्यवस्था को पड़ा है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि महामारी की संभावना को देखते हुए बिहार सरकार ने साल के दूसरे माह में इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित कर ली थी और होली के दौरान परिणाम भी जारी कर दिए गए। जबकि दूसरे कई राज्यों में परीक्षा भी नहीं ली जा सकी और उसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।