सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में NCB ने सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार
राकेश कुमार, मई 28, 2020
मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनके करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक NCB ने सिद्दार्थ को सुशांत सिंह को ड्रग्स मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार किया है। सिद्दार्थ को हैदराबाद से गिरफ्ताार से किया गया है और अब टीम उन्हैं वहां से मुबंई लेकर आ रही है।

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्दार्थ से NCB पहले भी पूछताछ कर चुकी है। यह पूछताछ सी.बी.आई ने सुशांत के मौत से एक साल होने से पहले की थी। इससे पहले CBI भी पिठानी से पूछताछ कर चुकी है। सितंबर 2020 में उनसे सीबीआई ने कई दिनों तक पूछताछ की थी। सुशांत का मृत शरीर 14 जून 2020 को उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था। ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है।
बता दें कि सिद्दार्थ ने कुछ समय पहले ही अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद से ही सुशांत के फैंस ने उनको ट्रोल करने शुरु कर दिया था। गौरतलब है कि सिद्दार्थ वो आदमी है जिनहोनें सबसे पहले सुशांत को पंखे से लटका देखा था। साथ ही सिद्दार्थ पर सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराने का भी आरोप है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *