सामुदायिक किचन में गरीबों के निवाला पर डाका… खाने पहुंच रहे 20-25 लोग,कागजों पर दिखा रहे 2 से 300
गौतम सुमन गर्जना
————————
भागलपुर : जिले के एक प्रखंड मुख्यालय सबौर में चल रहा सामुदायिक किचन महज खानापूर्ति बन कर रह गया है.प्रचार-प्रसार की बात करें तो मुख्यपथ में कहीं छोटा सा बोर्ड तक नहीं लगा है,ताकि वह देख जरूरतमंद राहगीर यहां पहंच सके.साफ-सफाई की स्थिति यह है कि घास पर बेंच-डेस्क लगाकर खिलाया जा रहा है.टेंट में हल्की बारिश होने पर चारो ओर पानी गिरता है.इतनी उम्मस के बावजूद टेंट में एक भी पंखा तक नहीं लगाया गया है.20 से 25 व्यक्ति को भोजन कराकर दो से तीन सौ का लिस्ट बनाया जा रहा है.
उक्त बातें नाथनगर विधान सभा के विधायक अशरफ अली सिद्दीकी ने कही.वे शनिवार को सामुदायिक किचन की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे.मौके पर सामुदायिक किचन के प्रभारी की अनुपस्थित पाकर पहले वे काफी बिफरे और फिर उन्होंने डीएम को पत्र के जरिये यहां की बदतर स्थिति से रूबरू करने-कराने की बात कही.विधायक अशरफ सिद्धिकी ने स्पष्ट कहा कि एक तो प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण गरीब नि:सहाय को इस सामुदायिक किचन केन्द्र की जानकारी नहीं है और फिर सही जगह पर किचन का स्थल भी चयन नहीं किया गया है और न ही इसके बारे में कहीं बोर्ड आदि देकर लोगों को जानकारी देने-दिलाने का प्रयास ही किया गया है.उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर गरीबों की विपदा की घड़ी में चलाया जा रहा कार्यक्रम लूटो और बांटो की तर्ज पर चल रहा है.इससे यहां की जनता मर्माहत और आक्रोशित है.उन्हें इस अनियमितता व हेरा-फेरी की लगातार शिकायत मिल रही है कि यहां गरीब-गुरबों की राहत के नाम पर सब कुछ लिपापोती हो रही है.आम जनता को कोई देखने वाला नहीं है.विधायक अशरफ सिद्धिकी भोजन का नमूना लेकर यहां से गए, जिसकी गुणवत्ता की जांच कराएं जाने की उन्होंने बात कही.
वहीं कोविड- 19 के नोडल पदाधिकारी अमर साह ने कहा कि सरकार को ऐसी बदतर हालात की जानकारी दी जाएगी.उन्होंने कहा कि यहां पर व्यवस्था में कमी नहीं कुव्यवस्था का आलम है.विधायक के साथ प्रखंड राजद के अध्यक्ष गुड्डु यादव,सुमंत यादव,प्रताप प्रपुन यादव आदि उपस्थित थे.विधायक अशरफ सिद्धिकी ने इससे पहले सबौर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया,जहां कोई शिकायत नहीं मिली.उन्होंने एक लिखित प्रश्नावली दिया,जिसका जवाब दो दिनों के अंदर अस्पताल को देने का निर्देश दिया गया है.
फोटो :सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंचे नाथनगर विधायक अशरफ अली सिद्धिकी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *