प्रेस क्लब ने जिले के पत्रकारों के बीच किया खाद्य सामग्री वितरण
पूर्णिया:- कोरोना के दूसरे भयावह स्थिति और उसके बाद लॉकडाउन के दौरान प्रेस क्लब पूर्णिया ने जिले के सैकड़ों पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया । यह सहयोग प्रेस क्लब के लीगल एडवाइजर अरुण कुमार जायसवाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह नंदू, कोषाध्यक्ष पंकज नायक, सचिव प्रशांत चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मौजूद थे सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद थे। सोमवार को जिले के कई प्रखंड जलालगढ़, कसबा, पूर्णिया पूर्व, अमौर, बायसी, रौटा सहित जिला मुख्यालय के पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया । मंगलवार को भी शेष प्रखंडों के पत्रकारों को खाद्य सामग्री दिया जाएगा।ज्ञात हो कि इस लॉक डाउन में पत्रकारों की मदद के लिए न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई कदम उठाई गई है । ऐसी अवस्था में एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रेस क्लब ने जिले के पत्रकारों की सुधि ली और खाद्य सामग्री देने का निर्णय लिया। इस निर्णय से जिले के पत्रकारों ने सराहनीय कदम बताया और क्लब के मेम्बरों को बधाई दी। इस मौके पर अध्यक्ष ने बताया की कोरोना संक्रमण के बीच जिले के पत्रकार दिन रात जान हथेली पर रख कर खबर कवरेज करते हैं। अभी संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन जारी है। ऐसे में क्लब ने निर्णय लिया कि जिले के सभी पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया जाए। और सोमवार से इस अभियान की शुरुआत की गई। लगभग 135 पत्रकारों को राहत सामग्री दी जानी है।पोर्टल,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी साथियों को यह मदद सम्मान के साथ दिया जाना है।उन्होंने बताया कि कुछ पत्रकारों को आर्थिक मदद भी किया गया है।पत्रकारों की मदद करना ही प्रेस क्लब का दायित्व है। आगे भी पत्रकारों के मदद के लिए क्लब हमेशा आगे रहेगा।कोरोना के हालात किसी पत्रकार के साथ अगर आएंगे तो प्रेस क्लब निपटने के लिए तैयार है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी प्रेस क्लब ने जिले के पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया था ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *