‘कैसे हों पूरे जेपी के अधूरे सपने ‘ विषय पर 23 जनवरी को होगी विचार गोष्ठी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 11 नवम्बर:: ‘कैसे हों पूरे जेपी के अधूरे सपने ‘ विषयक विचार गोष्ठी जनता पार्टी अपनी स्थापना दिवस के दिन 23 जनवरी को पटना में आयोजन करेगी। उक्त जानकारी जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार ने 10 जनवरी (रविवार) को यूथ होस्टल, पटना में आहूत बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि जनता पार्टी अपनी स्थापना दिवस के दिन से जेपी की सम्पूर्ण क्रांति पार्ट-2 का अभियान चलायेगी और जनता के बीच जाकर पार्टी की गतिविधियों की जानकारी देगी और लोगों को पार्टी से जोड़ेंगी। महाराष्ट्र, कर्नाटका और उत्तर प्रदेश में जनता पार्टी की स्थिति अच्छी है। बिहार में भी पार्टी संगठन अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में गतिशील है।
प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार ने यह भी बताया कि जेपी की सम्पूर्ण क्रांति- 2 में सक्रिय रूप से छात्रों और युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने और समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने की दिशा में रननीति बनाई जा रही है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की व्यवस्था परिवर्तन की अधूरी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जनता पार्टी दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने बताया कि पटना में स्थापना दिवस मनाने की तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय स्तर पर स्थापना दिवस मनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना के कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों सहित जेपी के विचारों से जुड़े कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल होंगे।
उक्त अवसर पर बैठक में शिक्षाविद्, बुद्धिजीवी, पत्रकार प्रभास चन्द्र शर्मा (युवा शक्ति), श्रवण कुमार (जागरण), प्रमोद दत्त (आदर्शन), जितेन्द्र कुमार सिन्हा (प्रातः किरण) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *