शनिवार की देर शाम स्थानीय गांधी मैदान मोड़ के पास से पटेलनगर तक पैदल रहे आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा करीब डेढ़ दर्जन राउंड की गई अंधाधुंध फायरिंग से शहर में दहशत व्याप्त हो गया। भयवश राहगीर इधर-उधर भागने लगे और लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दुबक गए। ऐसी आशंका जताई जाती है कि उक्त फायरिंग गुटीय वर्चस्व को लेकर की गई है।

इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर शाम करीब आठ-नौ युवक स्टेशन की ओर से रहमतगंज होते हुए गांधी मैदान मोड़ के पास पहुंचे और हाथ में पिस्तौल चमकाते उन्होंने हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इधर, सूचना पाकर पुलिस गांधी मैदान की ओर दौड़ी। इस दौरान कुछ देर के लिए फायरिंग तो रुक गई। थानाध्यक्ष शुभम आर्य ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है और इसकी जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग होने के कुछ देर पूर्व कुछ युवकों को लाठी-डंडे के साथ गांधी मैदान के आसपास देखा गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *