बिहार विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा निर्णय लिया है. बुधवार को बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान चिराग ने बिहार की प्रदेश इकाई के साथ सभी जिला कमेटियों को भंग करने का फैसला किया.
चिराग ने मेन विंग के साथ सभी प्रकोष्ठ को भी भंग कर दिया है. दो महीने के अंदर नई कमेटियों का गठन किया जाएगा. इस बैठक में बिहार प्रदेश के सभी सांसद, पूर्व सांसद, उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक और एलजेपी के प्रवक्ता मौजूद थे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी 135 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें सिर्फ एक पर उसे जीत मिली.