कोरोना संकट काल में अधिवक्ताओं को बिहार स्टेट बार कॉउन्सिल से किसी तरह का सहयोग नही मिलने से कॉउन्सिल के वाईस चेयरमैन धर्मनाथ प्र० यादव ने अत्यंत दुख जताया है। कॉउन्सिल की ओर से किसी प्रकार का कदम नहीं उठता देख श्री यादव ने अपने संस्था के माध्यम से अधिवक्ताओं के बीच बढ़-चढ़ कर मदद करने का काम कर रहे है। उनके निर्देश पर अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति अधिवक्ताओ को राशन व आर्थिक साहायता देने के बाद अब मास्क और सैनिटाईजर वितरण करने का काम कर रही है। इसी क्रम मे बुधवार को समिति के प्रान्तीय महामंत्री रणविजय सिंह,संगठन महामंत्री राजकुमार राजेश एवं कार्यालय मंत्री नागेन्द्र प्र० यादव ने संयुक्त रूप से बिहार स्टेट बार कॉउन्सिल में अधिवक्ताओं, अघिवक्ता लिपिकों व अन्य उपस्थित लोगों के बीच सैनिटाईजर वितरण किया