बिहार के ताजा खबरेंराज्य
Trending

बासुकीनाथ यादव के द्वारा लाॅक डाउन के 65वें दिन भी जरूरतमंद भाई- बहनों को दिया गया राशन सामग्री

बासुकीनाथ यादव के द्वारा लाॅक डाउन के 65वें दिन भी जरूरतमंद भाई- बहनों को दिया गया राशन सामग्री

गौतम सुमन गर्जना
————————
जनपथ न्यूज़ भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल के कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष सह युवा समाज सेवी बासुकी नाथ यादव के द्वारा कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉक डॉउन के अंतर्गत चलाया जा रहा ” संकट में राजद निकट ” कार्यक्रम रविवार को 65वां दिन पूर्ण होने के बाद भी राहत वितरण का कार्य थमा नहीं है बल्कि युद्ध स्तर पर यह कार्यक्रम आज भी जारी रहा। इस दौरान बासुकीनाथ यादव की ओर से लगभग 65 हजार जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया है।

रविवार को भी इस ” संकट में राजद निकट ” कार्यक्रम को राजद युवा नेता बासुकीनाथ यादव के नेतृत्व में कहलगांव विधानसभा के आलमपुर गांव के गरीब परिवारों के बीच चलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बासुकीनाथ यादव ने कहा कि राजद की ओर से इस अभियान को लेकर वह घर के दरवाजे पर दस्तक देना चाहते हैं वैश्विक महामारी और लाॅक डाॅउन से पीड़ित होकर जरुरतमंद है।उन्होंने कहा कि फ़ोन के माध्यम से उसे सैकड़ों असहाय लोगों का संदेश प्रतिदिन मिल रहा है।

आज प्रातः सूचना मिली थी कि आलमपुर गांव ने कुछ जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्य राशन सामग्री की अत्यंत आवश्कता है।उन्होंने बताया कि संदेश मिलते ही वे अविलंब अपने इस अभियान का रूख इस गांव की ओर कर लिए। उन्होंने बताया कि बाल्यावस्था से ही वे आम जनों को ईश्वर का रूप मानते हैं और इनकी सेवा करने में उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खाद्य राहत सामग्री वितरण का आज 65 वां दिवस है और इन दिनों में सैकड़ों जरूरतमंदों को राशन प्रदान करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह राशन वितरण का कार्य लॉक डाउन 5 के भी अंत तक अनवरत चलता रहेगा, ताकि एक भी व्यक्ति भूखा न रहे।

उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में राहत के साथ राजद सबके निकट कार्यक्रम में भागलपुर जिला राजद अध्यक्ष चंद्रशेखर प्र. यादव,जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा,पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान,कहलगांव नगर अध्यक्ष नदीम प्रवास,गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष मो. सज्जाद आलम,वीरेन्द्र भारती,मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार,मनजीत ठाकुर, मो.रिजवान हुसैन,रवि शेखर,चंदन गहलोत आदि मौजूद रहते हैं।

फोटो : राजद नेता बासुकी नाथ यादव से प्राप्त करती हुई राहत सामग्री के साथ एक जरुरतमंद बुढ़ी मां

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button