सरेंडर नहीं भागने की प्लानिंग कर रहे हैं अनंत सिंह, SIT को मिल गया है तगड़ा क्लू

जनपथ न्यूज़:- मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के बारे में पुलिस को नया इनपुट मिला है. अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम लगातार अनंत सिंह के ठिकानों और उनसे जुड़े लोगों को खंगालने में लगी है.
सरेंडर नहीं बिहार से निकलने के चक्कर में हैं अनंत
अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस खासा परेशान है. पुलिस इस बात को लेकर ज्यादा परेशान है कि आखिर अनंत सिंह को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी पहले कैसे मिल रही है. अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बनी एसएआईटी को ऐसा इनपुट मिला है कि अनंत सिंह सरेंडर नहीं बिहार से बाहर निकलने की फिराक में लगे हैं.
अनंत के बैंक खाते होंगे फ्रीज
पुलिस के पास ऐसा इनपुट है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह सरेंडर के नाम पर पुलिस को गुमराह करने की फिराक में हैं. एसआईटी को ऐसी खबर मिली है कि अनंत सिंह बिहार के बाहर सेट होने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस अनंत सिंह के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की प्रकिया में जुट गई है.
70 करोड़ से अधिक के मालिक हैं अनंत
चुनाव के दौरान अनंत सिंह ने जो शपथ पत्र सौंप था उसके मुताबिक अनंत सिंह 70 करोड़ से अधिक चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. जानकारी के मुताबिक पटना के सबसे पॉश एरिया फ्रेजर रोड, श्रीकृष्णापुरी जैसे इलाकों में अनंत और उनकी पत्नी के नाम पर 50 कट्ठा से ज्यादा जमीन है.