पटनाः चल रहा जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान, आनंद किशोर और कुमार रवि खुद मौजूद

जनपथ न्यूज़:- बिहार की राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन सड़क पर उतर चुका है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम कुमार रवि ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों अधिकारियों ने मिलकर आज पटना की सड़कों पर लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पटना रेलवे स्टेशन के करीब बुद्ध मार्ग पर ये अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.
आपको बता दें कि पटना में एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जोरों पर है. 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में राजधानी में स्थाई और अस्थाई तौर पर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा. दावा है कि पिछली बार के विपरीत इस बार जो अतिक्रमण के खिलाफ जो अभियान चलाया जाएगा उससे पटना की सड़कें चौड़ी होंगी और राजधानी एक अलग तस्वीर के साथ सामने आएगी.
पटना में इनकम टैक्स से दानापुर तक की सड़क बेली रोड के नाम से जानी जाती है. इसी रोड के दोनों तरफ आज की तारीख में भारी अतिक्रमण है. आज पहले दिन आनंद किशोर ने बेली रोड को और चौड़ा करने के निर्देश दिए. दोनों तरफ में बनी अस्थाई नर्सरी, बस पड़ाव और फुटपाथ को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है.
पटना वीमेंस कॉलेज के सामने बने फुट ओवर ब्रिज को तोड़कर इसे चौड़ा कर दिया जाएगा. आनंद किशोर के मुताबिक, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की हर दिन समीक्षा होगी और 31 अगस्त तक पहले चरण का काम पुरा होगा. हालांकि पिछले साल भी इस सीजन में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया लेकिन दोबारा उसी जगह अतिक्रमण हो जाने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की काफी किरकिरी हुई थी.