बिहार के ताजा खबरेंराज्य

आलोक रंजन बने युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

जनपथ न्यूज़:- अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की वैठक बिहार स्टेट बार काउन्सिल मे हुई,जिसकी अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार स्टेट बार काउन्सिल के वाईस चेयरमैन धर्मनाथ प्र० यादव एंव संचालन समिति के महामंत्री रणविजय सिंह ने कियाI

वैठक मे सर्वसम्मती से समिति का युवा प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश का अध्यक्ष आलोक रंजन को बनाया गया। ये पटना उच्च न्यायालय मे वकालत करते है । इनके सामाजिक कार्यो मे रूची के चलते यह जिम्मेवारी मिली।

आलोक रंजन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने के वाद कहा जल्द ही पुरे बिहार समिति का विस्तार कर धारदार वनायेगे

वैठक मे उपस्थित नागेन्द्र प्र० यादव, दिपक प्र० सिन्हा, शम्भु शरण शर्मा, राजाराम राय,राजीव रंजन,अमित कुमार,शिवानंद गिरी सहित अन्य अधिवक्ताओ ने आलोक रंजन के अध्यक्ष वनने पर बधाई दी एवं 17 नबम्वर को अंतरराष्ट्रीय कन्वेशन हाँल मे आयोजित समिति के महाघिवेशन को सफल वनाने की शपथ ली ।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button