2 साल बाद सृजन घोटाले में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, घोटाले का किंगपिन अभी भी CBI की पकड़ से बाहर

जनपथ न्यूज़:- साल 2017 में सामने आए सृजन घोटाले में सीबीआई ने कुल 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि नीतीश शासन के दौरान बिहार में हुए सृजन घोटाले का मुख्य किंगपिन अमित कुमार अभी भी सीबीआई की पहुंच से दूर है।
साल 2017 में सृजन घोटाला उस वक्त सामने आया था जब भागलपुर, बांका और सहरसा जिले में सरकारी खजाने से सृजन एनजीओ के नाम पर राशि निकालकर गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। सृजन घोटाले को लेकर नीतीश सरकार लगातार किरकिरी झेलती रही और आखिरकार 13 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा कर दी थी।
सृजन घोटाले को लेकर सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को एफआईआर दर्ज कर जांच की शुरुआत की थी। सीबीआई ने अब तक इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी जेल में बंद है और इनमें से 12 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दिया है।