दानापुर रेल मंडल के आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, मालगाड़ी से टकराने से बची ट्रेन।

जनपथ न्यूज़:- दानापुर रेल मंडल के आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि आज सुबह इस रेलखंड पर सासाराम के लिए चल रहे रही सवारी गाड़ी 54273 बेपटरी हो गई। जिससे इंजन सहित एक बोगी पटरी से उतर गई।
ड्राइवर की गलती से हुआ ये हादसा
मालूम हो कि मालगाड़ी से टकराने से बची आरा-सासाराम सवारी गाड़ी, वर्ना बड़ी दुर्घटना होने से कोई नहीं रोक पाता। ड्राइवर की गलती से ये हादसा हुआ, जो लाल सिग्नल मिलने के बावजूद भी ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। जिससे ट्रेन डिरेल हो गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के साथ टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंच गए।
आरा-सासाराम एवं हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर परिचालन हुआ ठप्प
टेक्निकल टीम क्षतिग्रस्त इंजन और ट्रैक की मरम्मत में जुट गए। बताते चलें कि इंजन बेपटरी होने की वजह से आरा-सासाराम और हावड़ा-दिल्ली दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन रुक गया है। फिलहाल जानकारी दे दें कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।