नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना, परिचय कुमार द्वारा भगवानगंज थाना का किया गया वार्षिक औचक निरीक्षण

जनपथ न्यूज़/पटना डेस्क
पटना: दिनांक 18 दिसम्बर 2025 की संध्या में नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना, परिचय कुमार द्वारा भगवानगंज थाना का वार्षिक औचक निरिक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना दैनिकी, हाजत, मालखाना, वायरलेस , CCTNS प्रणाली, सिरिस्ता कार्यों तथा विभिन्न लंबित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई और साथ ही थाना की कार्यप्रणाली एवं अभिलेख संधारण का बारीक अवलोकन किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करने, समयसीमा के भीतर अनुसंधान पूर्ण करने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा जनता को त्वरित न्याय दिलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपराध की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु रात्रि गश्ती एवं वाहन जाँच को और प्रभावशाली बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

![]()



