गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन का 13वां स्थापना दिवस समारोह नई दिल्ली के डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न
कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को किया गया सम्मानित

जनपथ न्यूज़/दिल्ली डेस्क
नई दिल्ली: गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा अपने 13वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी समारोह का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विधिवत विमोचन किया गया। इस प्रेरणादायी एवं भव्य कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संजय पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ बिहार सरकार के भू-राजस्व विभाग के सचिव श्री गिरिवर दयाल सिंह, प्रोफेसर डी.एन. शर्मा तथा बिहार-झारखंड के संयुक्त आयकर आयुक्त श्री आर.के. मधुकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद्, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग शामिल हुए। गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के निदेशक बिलास कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, मानवाधिकार एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. पी एम त्रिपाठी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. अजय कुमार वर्मा, सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में मोना शर्मा, मानवाधिकार के क्षेत्र में रीता कुमारी और पर्यावरण के क्षेत्र में जगदीश चौधरी को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था केवल कार्यक्रम आयोजित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के भू-राजस्व विभाग के सचिव श्री गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और इसके कार्यों को निकट से देखते आ रहे हैं। उन्होंने फाउंडेशन के योगदान को अतुलनीय बताते हुए कहा कि संस्था द्वारा गरीब एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क आईएएस की तैयारी कराई जा रही है, जो सामाजिक समानता की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से बड़ी संख्या में विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

श्री सिंह ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन, स्पष्ट रणनीति, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य पर केंद्रित रहते हुए धैर्य और अनुशासन के साथ तैयारी करने की सलाह दी और कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर किसी भी पृष्ठभूमि का छात्र सफलता हासिल कर सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिलास कुमार ने फाउंडेशन की 13 वर्षों की सेवा-यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं युवा सशक्तिकरण तथा सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मूल उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की शुभकामनाएँ दीं.
![]()



