पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

सुशासन सरकार के नाक के नीचे जमीन में फर्जीवाड़ा, जमीन किसी का, किसी और ने बेच दिया जमीन, फरियादी पहुंचे डीजीपी कार्यालय !

फरियादी ने सीईओ पर लगाया आरोप

जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार

पटना: आज एक अजीबोगरीब मामला उस समय प्रकाश में आया जब डीजीपी से फरियाद लगाने एक फरियादी पहुंचा, नाम: कुमार रंजीत, जो फुलवारी के रहने वाले हैं, उनका कहना है कि कोई और कुमार रंजीत बनकर उनके जमीन को बेच दिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि फर्जी तरीके से बेचे गए जमीन में सीईओ और कर्मचारियों की मिली भगत से मोटशन भी कर दिया गया है जबकि इस जमीन का रशीद पहले से कुमार रंजीत के नाम से कट रहा है.

इस पूरे मामले को लेकर कुमार रणजीत अपने परिवार के साथ डीजीपी कार्यालय पहुंचे और इस केस से डीजीपी को अवगत करवाया.

वही, पत्रकारों से बात करते हुए कुमार रणजीत ने बताया कि यह घोर विडंबना है कि आपकी प्रॉपर्टी को कोई और आपके नाम से अपना परिचय देकर बेच देता है और सरकारी महकमा उस पर अपना मोहर लगा देती है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से मुलाकात किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पूरे फर्जीवाड़े का खेल समाप्त किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर डीजीपी ने कहा है कि एफआईआर दर्ज होगा और इस पूरे मामले में संलिप्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Related Articles

Back to top button