फर्जी पुलिस बनकर उगाही करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे!
छापेमारी के दौरान रंगदारी सेल की टीम ने किया गिरफ्तार!

जनपथ न्यूज़ डेस्क
6 अगस्त 2025
पटना: इस वक्त पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पटना एसएसपी के रंगदारी सेल की टीम ने एक व्यक्ति को धर दबोचा है, जिसका नाम सोनू उर्फ फिरोज है। आपको बता दे की रंगदारी सेल की टीम ने छापेमारी के दौरान सोनू उर्फ फिरोज को गिरफ्तार किया है ,और उसे कोतवाली थाने को सुपुर्द किया है, जब कोतवाली थाने में तलाशी ली गई तो सोनू उर्फ फिरोज के पॉकेट से गांजे का पुरिया और पैसा बरामद किया गया है।
सोनू उर्फ फिरोज के लिए यह कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी इसको 2023 में पूर्व ख़ाजेकला थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर जो वर्तमान में आलमगंज थाना अध्यक्ष है के द्वारा जेल भेजा जा चुका हैं। इसे फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर पैसे उगाही करने के आरोप में जेल भेजा गया था। सूत्रों की माने तो सोनू उर्फ फिरोज पर कई और भी मामले दर्ज है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इधर जेल से छूटने के बाद ये लगातार पटना के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर कभी पुलिस वाला तो कभी पत्रकार बनकर पैसे की अवैध उगाही कर रहा था।
आज पटना में एक रेड के दौरान यह व्यक्ति रंगदारी सेल की टीम के हाथ लगा ,जो अपने आप को पुलिस वाला बता रहा था । हालांकि रंगदारी सेल की टीम ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पटना के कोतवाली थाने को सुपुर्द किया है ,और इस पर आगे की करवाई की जा रही है, बहरहाल आगे क्या होता है पुलिस आखिर इस व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है ,यह देखने की बात होगी , लेकिन ऐसे व्यक्ति के कारण पुलिस महकमा से लेकर पत्रकार लॉबी तक बदनामी के दंश झेलता रहा हैं और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जरूरत है !