खेलबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025: लोगो, मैस्कॉट, टॉर्च, एंथम और जर्सी का लोकार्पण समारोह 14 अप्रैल को

जनपथ न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
9 अप्रैल 2025

पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए लोगो, मैस्कॉट, टॉर्च, एंथम और जर्सी का शुभारंभ समारोह 14 अप्रैल को पटना में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस शुभारंभ समारोह के लिए माननीय खेल मंत्री बिहार, श्री सुरेंद्र मेहता; अतिरिक्त मुख्य सचिव, खेल विभाग, श्री बी. राजेंद्र (IAS); और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवींद्रन शंकरण (IPS) ने दिल्ली जाकर निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया:
माननीय केंद्रीय खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया

माननीय राज्य खेल मंत्री, श्रीमती रक्षा निखिल खडसे

सचिव, युवा मामले और खेल मंत्रालय एवं महानिदेशक SAI, श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी (IAS)

युवा मामले और खेल मंत्रालय एवं SAI के अन्य अधिकारी

भव्य शुभारंभ समारोह
लोगो और मैस्कॉट का अनावरण इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा, जो खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 की औपचारिक शुरुआत करेगा। इस कार्यक्रम में बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के साथ-साथ देशभर से आए युवा खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025
यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक आयोजित होगी और इसमें 10,000 से अधिक युवा एथलीट भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं बिहार के पांच शहरों – पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में होंगी। इस वर्ष पहली बार ई-स्पोर्ट्स को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है।

बिहार सरकार इस आयोजन के माध्यम से राज्य में खेलों की बुनियादी संरचना को मजबूत करने और युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान कर रही है।

Loading

Related Articles

Back to top button