ऑटो चालक की गोली मार कर हत्या, विरोध में 4 घंटे सड़क जाम

जनपथ न्यूज़:- मोतीपुर. कोदरिया पुल के समीप पूर्व की रंजिश को लेकर रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने ऑटो चालक संजय कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली कनपट्टी में सटाकर मारी गई। घटना के विरोध में लोगों ने शव लेकर घटनास्थल के पास ही पंनसलवा-कोदरिया मार्ग को 4 घंटे जाम रखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस से लोगों ने नोक-झोंक भी की। हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। शव को कब्जे में लेने से रोक दिया। बाद में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंचे और शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बाबत परिजनों के बयान पर गांव के ही जगदीश राय सहित अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोरसडी गांव के सियालाल राय के पुत्र संजय कुमार राय मोतीपुर से ऑटो पर यात्रियों को लेकर कोदरिया पुल के पास पहुंचा। तभी बाइक पर सवार कुछ अपराधी आ धमके और गोली मार दी।
पूर्व में मिल चुकी थी हत्या की धमकी
परिजनों ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। कुछ दिन पूर्व अगवा लड़की के परिजनों को मदद करने के मामले में संजय की हत्या करने की धमकी दी थी। इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी आरोपियों ने गोलियों से छलनी करने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।