जनपथ न्यूज़:- लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. बिहार में भी पांच सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में डीएम शोभेन्द्र कुमार और एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कार्रवाई करते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू बाबू को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
नुनू बाबू को पुलिस ने पसंदीदा प्रत्याशी पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. खबर के मुताबिक रामशंकर शर्मा मोहनपुर के रहने वाले हैं और अपने घर के करीब रहे बूथ पर सुबह से ही पहुंचकर एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील मतदाताओं से कर रहे थे. जिसकी शिकायत मतदाताओं ने डीएम और एसपी को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर रामशंकर शर्मा को हिरासत में ले लिया.