पटना में रोड शो के बाद भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने किया नामांकन

जनपथ न्यूज़:- NDA से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नामांकन किया. पटना समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि के सामने रविशंकर प्रसाद ने नामांकन किया. रविशंकर प्रसाद के साथ वरिष्ठ भाजपा सांसद सीपी ठाकुर, लोजपा सांसद चिराग पासवान, राज्य में मंत्री नंद किशोर यादव के अलावा कई और एनडीए के नेता मौजूद थे. रविशंकर प्रसाद नामांकन करने के पहले मां से आशीर्वाद भी लिए. नामांकन से पहले रविशंकर प्रसाद ने पत्नी के साथ रोड शो किया.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट इस बार खूब सुर्खियों में बना हुआ है. बीजेपी ने यहां से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट कर रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है. रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इस सीट से नामांकन किया. इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद रही. रविशंकर प्रसाद पटना के मिलर स्कूल मैदान से हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले. उन्होंने लोगों पर पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया. समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ उनके नामांकन में पहुंचे थे. समर्थकों के साथ काफिले में एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद थे.
योगगुरु बाबा रामदेव ने उन्हें दिया आशीर्वाद
योगगुरु बाबा रामदेव आज पटना में हैं. बाबा रामदेव लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई बड़ी बाते कही. बाबा रामदेव ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के नामांकन में उनको आशीर्वाद देने आया हूं. उन्होंने रविशंकर प्रसाद को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया.
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से टिकट था और उन्होंने इस सीट पर दर्ज की थी. लेकिन इस बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता काटकर बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.
पार्टी की इस कार्रवाई से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है और अपने दिए गए बयान-सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगा. इसके तहत शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट से पटना साहिब सीट से ही इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इस सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे.