पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

नवरात्रि में फिर मचेगी डांडिया की धूम, पटना में देशी डांडिया 1.0 में लोकगायिका देवी मचाएगी धमाल

जनपथ न्यूज़ डेस्क
6 अक्टूबर 2024

पटना: नवरात्रि में इस बार फिर से पटना में डांडिया का धूम मचेगा. डांडिया के साथ-साथ कई और कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. इसी क्रम में जनपथ न्यूज़ द्वारा पटना के भागवत नगर स्थित राजमहल रिसोर्ट में 11 अक्टूबर 2024 यानि नवरात्रि के नवमी को शाम 6 बजे से देशी डांडिया 1.0 का आयोजन करने जा रहा है. रहा है. इस देशी डांडिया 1.0 में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका देवी अपने गानों से पटना के लोगों को झूमा देगी.

कार्यक्रम के आयोजक प्रियंका ने बताया कि यह डांडिया नाइट न केवल सामाजिक उत्सव के रूप में मनोरंजन का केंद्र होगा बल्कि यह पारंपरिक और आधुनिकता का अनूठा संगम पेश करेगा. जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे. जहां वे रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सजकर डांडिया की लयबद्ध ताल पर नृत्य करते हुए एकजुटता का अनुभव करेंगे.

इस प्रेस वार्ता में जनपथ न्यूज़ के संपादक राकेश कुमार, अधिवक्ता राजीव रंजन, समाजसेवी इंजीनियर अजय यादव व मीडिया वाली सृष्टि उपस्थित थे.

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading

Related Articles

Back to top button