जनपथ न्यूज़ :- दिनेश कार्तिक ने 12 साल बाद भारत की विश्व कप टीम में वापसी की जबकि महेंद्र सिंह धोनी के वारिस माने जा रहे ऋषभ पंत की अनदेखी करने के चयनकर्ताओं के फैसले पर लंबे समय तक बहस होती रहेगी। इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर को लेकर दुविधा थी। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के अनुसार 33 बरस के कार्तिक को 91 वनडे मैचों के अनुभव का फायदा मिला।
अंतरराष्ट्रीय क्रि केट में पदार्पण के अनुसार सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी कार्तिक 2007 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। महेंद्र सिंह धोनी से तीन महीने पहले सितम्बर 2004 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रि केट में पदार्पण किया था । धोनी का यह चौथा और संभवत: आखिरी विश्व कप होगा। कोहली का यह तीसरा विश्व कप होगा जबकि रोहित शर्मा, शिखर धवन, र¨वद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार 2015 विश्व कप में खेल चुके हैं।भारतीय कप्तान कोहली ने आईपीएल से पहले कहा था कि इस लीग में प्रदर्शन का असर चयन पर नहीं पड़ेगा और वह सही साबित हुआ क्योंकि इस सत्र में पंत ने 245 और कार्तिक ने 111 रन बनाए हैं। प्रसाद से सबसे ज्यादा सवाल पंत के बारे में ही किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पर विस्तार से बात की। हमें लगा कि कार्तिक या पंत तभी अंतिम एकादश में रहेंगे, जब माही चोटिल हो। यदि क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल जैसा अहम मैच हो तो विकेटकी¨पग मायने रखती है।’ उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हमने कार्तिक को चुना वरना पंत टीम में होता।’तमिलनाडु के गेंदबाज हरफनमौला विजय शंकर को टीम में रखा गया है जो चौथे नंबर का स्लाट ले सकते हैं। पहले लग रहा था कि अंबाति रायुडू की जगह पक्की है लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम चैंपियंस ट्रॉफी (2017) के बाद से इसकी तैयारी कर रहे थे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले महीनों में कुछ खिलाड़ियों ने दावा पुख्ता किया जिनमें विजय शंकर भी है।’ केएल राहुल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है। प्रसाद ने कहा, ‘‘इस बात पर भी र्चचा हुई कि केदार जाधव की तरह विजय शंकर भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा।’र¨वद्र जडेजा के हरफनमौला कौशल की वजह से उन्हें टीम में रखा गया। प्रसाद ने कहा, पिछले डेढ साल में कलाई के दो स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने हमें मैच जिताए हैं। लेकिन ऐसी परिस्थितियां भी हो सकती है कि आपको अंतिम एकादश में एक हरफनमौला की जरूरत पड़े और तब जडेजा काम आएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *