आज रंगरा के भगवती मैदान पर युवा शक्ति सामाजिक संगठन रंगरा के द्वारा B C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ

जनपथ न्यूज़ : आज रंगरा के भगवती मैदान पर युवा शक्ति सामाजिक संगठन रंगरा के द्वारा B C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ उद्घाटन रंगरा ग्राम के गणमान्य बुजुर्गों और युवा शक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष लालु ठाकुर जी के द्वारा किया गया।
B C C T20 का उद्घाटन मैच बिहपुर और मददपुर के बीच खेला गया जिसमें बिहपुर ने शानदार जीत हासिल किया।
आज टॉस बिहपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसमे राकेश ने शानदार बल्लेबाजी की और 35 बॉल में नाबाद 99 रन बनाए।
जबाब में उतरी मददपुर की शुरुआत अच्छी नही रही और बिहपुर के राकेश की शानदार बल्लेबाजी के बाद धारदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 5 लीए ओर मददपुर की पूरी टीम 150 रन पर ही सिमट गई।
आज के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बिहपुर के राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिवक्ता श्री गौतम प्रसाद सिंह जी के द्वारा दिया गया।
आज के में निर्णायक सेख अकरम अली और मिक्की झा, कमेंट्री में राजन ठाकुर, सुजीत झा, सुनील चटर्जी और रितेश ठाकुर और स्कोरर सागर सिंह थे।
व्यवस्थाप में पूरी युवा शक्ति सामाजिक संगठन के सदस्य और B C C रंगरा के सभी जुनियर प्लेयर थे।