जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना, भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
12 अक्टूबर 2022
भागलपुर : बीते दिन भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने भागलपुर में अपराधिक घटना को बढ़ते देख उस पर नियंत्रण पाने के लिए एक बैठक बुलाई थी, लेकिन 24 घंटे भी नहीं बीते और भागलपुर में चाकू की नोक पर महिला से छिनतई हो गई। घटना मंगलवार के सुबह की है, जहां अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने जा रही एक महिला को अकेला पाकर पहले तो अपराधी नें उन्हें धमकाया फिर उनके आभूषणों को बड़ी आसानी से लेकर फरार हो गया।
गौरतलब है कि यह घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के माउंट एसीसी जूनियर सेक्शन के पास की है। सीसीटीवी फुटेज में महिला नें उस अपराधी की पहचान कर ली है। इस पीड़ित महिला प्रियंका कुमारी ने बताया कि जब वह अपने बच्चे को स्कूल पहुँचाने जा रही थी, तभी अचानक हाथ में चाकू लिए एक युवक उनके पास आया और बोला तुम हंसते रहो, मेरे से बात करो और अपने गहने मुझे दे दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को किडनैप कर लेंगे और उसे गोली मार देंगे। उसके बाद उस अपराधी ने उसे बच्चे को स्कूल छोड़ कर वापस आने की बात कहते हुए धमकी दिया कि इस बीच कोई होशियारी मत करना। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बाद वह बहुत डर गयी और मजबूरन उसे गहने देने पड़े। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तिलकामांझी थाना पुलिस पहुँच गई और छानबीन में वह जुट गई।