•जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
22 अगस्त 2022
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र हाथ में तिरंगा लेकर रोजगार की मांग कर रहे थे, परंतु महागठबंधन की बर्बर सरकार के निरंकुश अधिकारियों ने बेरहमी से छात्रों को पीटा एवं लाठीचार्ज के दौरान तिरंगे पर भी कई लाठियां बरसाई गई, जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है एवं अलोकतांत्रिक कार्रवाई है।
उन्होंने कहा कि अमानवीय तरीके से बेकसूर छात्रों पर निर्मम लाठीचार्ज से अंग्रेजी हुकूमत के दौरान कार्यवाहियों की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन का अधिकार जनता को है। बिहार में संवेदनहीन सरकार है। उन्होंने अमानवीय तरीके से किए गए लाठीचार्ज और राष्ट्रीय तिरंगे के अपमान के दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।